विप्र फाउंडेशन की ब्राह्मण हुंकार जागृति वाहन रैली आज, महाकुंभ 27 को

0
77

कोटा। विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) के तत्वावधान में रविवार को सायं 4 बजे से ब्राह्मण हुंकार जागृति वाहन रैली निकाली जाएगी। वहीं 27 अगस्त को दशहरा मैदान में विराट विप्र महाकुम्भ आयोजित होगा।

प्रदेश प्रवक्ता रमेशचन्द्र गौतम ने बताया कि जागृति वाहन रैली मंगलेश्वरी गार्डन रंगबाड़ी रोड़ से रवाना होगी। जहां से घटोत्कच चौराहा, केशवपुरा, तीन बत्ती सर्किल होते हुये छोटा चौराहा, दादाबाड़ी चौराहा, सीएडी सर्किल से घोड़े वाला चौराहा, गुमानपुरा, सूरजपोल, कैथूनीपोल, सब्जीमंडी, गीता भवन रोड से रामपुरा, आर्य समाज रोड, लक्खी बुर्ज, नयापुरा सर्किल, खेडली फाटक होते हुये उमराव मल पुरोहित सभागार रेलवे स्टेशन पहुंचकर विसर्जित होगी।

गौतम ने बताया कि रैली को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, सेवानिवृत आईपीएस लक्ष्मण गौड़, नगर विकास न्यास कोटा के सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी, राजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के अध्यक्ष जितेश शर्मा, गोदावरी धाम पीठ के महंत शैलेंद्र भार्गव, श्रीसिद्ध मंगलेश्वरी मठ पीठाधिश्वर स्वामी रंजीतानन्द महाराज, महंत स्वामी जगदीशानंद महाराज एवं कार्यक्रम संयोजक व विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

गौतम ने बताया कि रैली मार्ग में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार सजाए जाएंगे। जहां शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। वहीं जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।