डॉ. दीपक श्रीवास्तव इंटरनेशनल लाइब्रेरी नेटवर्किंग प्रोग्राम के लिए सम्मानित

0
87

कोटा। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय साधना के रूप में डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष एवं प्रमुख को अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल लाइब्रेरी नेटवर्किंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाणीकरण दिया गया है।

यह कार्यक्रम दुनिया के श्रेष्ठ लाइब्रेरियंस को एक दूसरे से इंटर कनेक्टेड होकर पीआर लर्निंग के अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित और इंटरनेशनल रिलेशन राउंड टेबल द्वारा प्रायोजित किया गया था।

डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव की यह उपलब्धि उनके पेशेवरता को बताती है और उनकी अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सत्र 2022-23 के इंटरनेशनल रिलेशन राउंड टेबल के चेयरमैन सफीउल्लाह ने बताया की यह प्रमाणीकरण देश -विदेश के पुस्तकालय नियोजन के लिए आपकी हिस्सेदारी नियत करेगा। एएलए प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाले डॉ. दीपक राजस्थान के पहले सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप में स्थापित हुए हैं।

राजीव गांधी की जयंती पर मनाया सदभावना दिवस
राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में भारत के पूर्व प्रधानामंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय के सभी सदस्यों समेत पाठकों ने पूर्व प्रधानामंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए | साथ ही सदभावना प्रतिज्ञा भी ली गई।

इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष ने कहा कि सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय अखण्डता और सांप्रदायिक सदभाव को बढ़ाना है। इस अवसर पर सहायक पुस्तकलायाध्यक्ष शशि जैन, संस्थापन प्रभारी अजय सक्सेना, लेखा प्रभारी रोहित नामा, परामर्शदाता डबली कुमारी, गृह रक्षा स्वयं सेवकों सहित सभी पाठकों ने भाग लिया।