आजादी देश के प्रति समर्पण एवं उसके विकास में योगदान की है: डॉ. साकेत गोयल

0
70

कोटा। आजादी हमें जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती है। यह जिम्मेदारी हमें देश के प्रति समर्पण, उसके विकास में योगदान और सामाजिक और आर्थिक सुधार करने का संकल्प लेने की है। यह बात कोटा के प्रसिद्ध कार्डिएक सर्जन डॉ. साकेत गोयल ने विद्याश्रम स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कही।

उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी लेने, शिक्षकों को शिक्षण कार्य व माता-पिता को अभिभावकों की जिम्मेदारी के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष राघव अग्रवाल ने बताया कि विद्याश्रम में हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में निदेशक हसमुख भाई पटेल, रामकिशन गर्ग, ललित कसाडिया, मुदित एवं श्रेयांश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बाल कवि सम्मेलन का आयोजन
राघव अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से रंगी रंगारंग प्रस्तुति दी। आजादी के नायक महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद्र बोस से प्रधानमंत्री मोदी तक के देश भक्ति को बच्चों ने नाट्य के रूप में प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने ताकत वतन की हमसे है — शीर्षक पर जमकर नृत्य कर तालियां बटोरी। बच्चों ने दहेज, पाश्चात्य की नकल, गांव व अन्य समसामयिक मुद्दों पर कविता पाठ भी किया।