OnePlus 10R 5G फोन 10 हजार से कम में, मिलेगी 12GB रैम, 50MP कैमरा

0
63

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वनप्लस का एक धांसू फोन सस्ते दाम में मिल रहा है। OnePlus 10R 5G फोन अपने क्लासिक लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन के लिए पॉपुलर है। अमेजन पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इस प्रीमियम फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

दरअसल, OnePlus 10R 5G का 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और Sierra Black कलर वेरिएंट अमेजन पर 38,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन आपको इतनी बड़ी रकम नहीं खर्च करनी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आपको 30,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

अगर पुराने फोन पर आपको पूरा एक्सचेंज बोनस मिल जाता है, तो OnePlus 10R 5G को आप मात्र 8,899 रुपये (₹38,999 – ₹30,100) में खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपके पास Citibank क्रेडिट कार्ड है, तो आप कीमत को और कम कर सकते हैं। है ना कमाल की डील! इससे पहले की डील खत्म हो जाए, तो मौका का फायदा उठा लीजिए!

फीचर्स: OnePlus 10R 5G को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। फोन में 6.7 इंच का Fluid OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर से लैस है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग: फोन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है।