डॉ. सुषमा की पुस्तक हाड़ोती: कला और स्थापत्य की समृद्ध विरासत का विमोचन

0
117

कोटा। Dr. Sushma Ahuja’s book release: डॉ. सुषमा आहूजा द्वारा लिखित पुस्तक ‘हाड़ोती: कला और स्थापत्य की समृद्ध विरासत’ तथा सत्यम शिवम सुंदरम: फीमेल फिगराइन इन टेंपल आर्ट का बुधवार को उम्मेद क्लब में समारोहपूर्वक विमोचन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाराव इज्यराज सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि अभिनेता अनिरुद्ध दवे, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य संजय भार्गव एवं पूर्व प्रांतपाल लायंस क्लब राजेंद्र अग्रवाल रहे। इससे पूर्व लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांतिकुमार धारीवाल को भी पुस्तक की प्रतियां भेंट की गई। उन्होंने हाड़ौती की विरासत और कला पर आधारित इन पुस्तकों की प्रशंसा की।

महाराव इज्येराज सिंह ने कहा कि हाड़ौती कला का अत्यंत समृद्ध क्षेत्र रहा है। इनटैक कनवीनर के रूप में कई वर्ष कार्य किया और हाड़ौती क्षेत्र कला और स्थापत्य की विरासत की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। पुस्तक प्रकाशित हुई वर्षों तक मेहनत का असाधारण कार्य है। वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए ज्ञान व गर्व का विषय है कि उनका क्षेत्र इतिहास और कला स्थापत्य में इतना समृद्ध है।

डाॅ. सुषमा आहूजा ने कहा कि हाड़ौती के सभी मंदिर कला की धरोहर हैं। पुस्तक में गुप्तकाल से 13वीं शताब्दी के मन्दिर भीमचौरी, चारचौमा, चंद्रभागा, कन्सुआ, आवां, बाडोली, चंद्रेसल, मानस गाँव, अटरू  भीमगढ  काकूनी, शेरगढ, झालरापाटन , केशवरायपाटन, विलास आदि समाहित किए गए हैं। साथ ही मंदिर स्थापत्य निर्माण कार्य के प्रमुख शास्त्रीय विधान भी बताए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरी पुस्तक समाज में महिलाओं को प्रतिष्ठित स्थान दिलाने के लिए सामयिक कदम है। फीमेल फिगराइन इन टेंपल आर्ट में हाड़ोती के मन्दिर स्थापत्य में महिलाओं की मूर्तियों का एलोरा और खजुराहो से तुलनात्मक अध्ययन कर महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। महिला देवी दुर्गा महिषासुर मर्दिनी और सप्तमातृका रूप में प्रतिष्ठित हैं। नदियों के रूप में द्वार पर विद्यमान हैं और अप्सराएं विभिन्न रूप भंगिमाओं मे शोभायमान हैं। अनिरुद्ध दवे ने भी पुस्तक एवम हाडोती की समृद्ध कला विरासत को लेकर आगामी टीवी प्रोडक्शन कार्य करने की बात कही।

इस दौरान इतिहासकार फिरोज अहमद, डॉ. प्रियम, गौरव, योगेश, प्रतिमा श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य सुनील भार्गव, डीबी सक्सेना, आराधना सक्सेना, वाणिज्य कन्या महाविद्यालय प्राचार्य वंदना आहूजा, संस्कृत महाविद्यालय के संजय चावला, इनटैक कोटा सचिव बहादुर सिंह हाड़ा, शमा फिरोज, नेचर फोटोग्राफर अब्दुल हनीफ जैदी, पूर्व छात्रा संगठन की अध्यक्ष संगीता सिंह, मुक्ति पाराशर, अनीता आचार्य, हेरिटेज से सुरभि श्रीवास्तव, लायंस रीजन अध्यक्ष मंजुला जैन, उपेंद्र जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसुम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मंजु अग्रवाल, मंजुश्री त्रिपाठी, केके मित्तल, ओपी बवेजा, राजकमल, अनिशा ऐरन, विष्णु, सुनीता सिंघल, गिरिराज मूंदड़ा , गौरव झाला, रिंकी गोयल, साधना मित्तल, राजेन्द्र गुप्ता, राजकुमार जैन, डॉ. एनके गुप्ता, डाॅ. छाया विलियम्स, नवल किशोर, वीर वधवा, प्रवीण गुलाटी, नमिता व कुमार खुराना, नाथूलाल आदि शामिल हुए। शुभी आहूजा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन गोपाल सोनी द्वारा किया गया।