कोटा को मिली एक और मेमू ट्रेन की सौगात, कोटा -सवाईमाधोपुर के मध्य होगा परिचालन

0
139

कोटा। कोटा को एक और मेमू ट्रेन की सौगात मिली है। यह मेमू ट्रेन कोटा-सवाईमाधोपुर के बीच चलेगी। सवाईमाधोपुर रूट पर मेमू ट्रेन का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। इस रूट पर मेमू ट्रेन शुरू होने के बाद कोटा-सवाईमाधोपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों सहित अपडाउनर्स को भी लाभ मिलेगा।

के.पाटन क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बीते दिनों लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के भेंट कर मेमू ट्रेन की मांग की थी। वर्तमान में कोटा से बीना, चित्तौड़गढ़, नागदा व झालावाड़ रूट पर मेमू ट्रेन संचालित है। कोटा-सवाईमाधोपुर मेमू ट्रेन के परिचालन से के.पाटन, कापरेन, लाखेरी व इंद्रगढ़ जैसे बड़े कस्बों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

साथ ही गुड़ला, अरनेठा, घाट का बराना, लबान, रवाजना डूंगर, आमली में भी ठहराव होने से आसपास के कई गांवों के निवासियों की रेल यात्रा भी सुगम होगी। मेमू के अतिरिक्त कोटा मंडल के कापरेन स्टेशन पर कोटा-हिसार एक्सप्रेस के ठहराव को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। ट्रेन के ठहराव से यहां से जयपुर, सीकर, झूंझनू समेत बड़ी संख्या में खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।