सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 65,688 पर और निफ्टी 19,600 से नीचे बंद

0
122

मुंबई। आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद गुरुवार को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 307.63 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 65,688.18 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 486.67 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 65,509.14 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 89.45 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,543.10 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

दुनिया के बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए, जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 644.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।