Lava Blaze 5G स्मार्टफोन 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
63

नई दिल्ली। लावा कम्पनी ने शुक्रवार को Lava Blaze 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। यह नया 8 जीबी रैम वेरिएंट बिल्कुल लहले जैसा ही है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसकी रैम को 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: Lava Blaze 5G में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे लावा ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे पहले 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

फीचर्स: यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 इंच का HD+ IPS LCD (720×1600) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC से लैस है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसकी रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा : फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और तीसरा VGA लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: Lava Blaze 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।