डॉ. एकता जैन सेठी को ‘आइकॉन ऑफ एशिया’ का खिताब

0
142

कोटा। Ekta honored with Icon of Asia title: भारतीय वुमन लीडर फोरम एण्ड लीडर्स ऑफ भारत की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में कोटा की बहू डॉ. एकता जैन सेठी को प्रतिष्ठित खिताब “आइकॉन ऑफ एशिया” प्रदान किया गया है। इन्हें महिला शिक्षा एवं उद्यमी जगत (एजुकेशन एण्ड एन्टर प्रीनियरशिप) में वुमन अचीवर के रुप में कार्य करने के लिए यह खिताब दिया गया है।

डॉ. एकता सेठी राष्ट्रपति भवन पर शोध कर चुकी हैं। वे यूपीएससी तथा आईएएस के बच्चों की कोचिंग, लेडी श्रीराम कॉलेज में शिक्षण कार्य कर चुकी हैं। वे जैविक कृषि और उद्यमिता के क्षैत्र में भी कार्य कर रही हैं।

डॉ. एकता जैन सेठी कोटा में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ोर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज- इंटेक , वायआई, राउण्ड टेबल, एसकेएस फ़ाउंडेशन आदि से भी जुड़ी हुई हैं। इस समारोह में सम्पूर्ण एशिया महाद्वीप से प्रतियोगियों ने भागीदारी की थी।

यहाँ विभिन्न एशियाई देशों के अनेक सम्माननीय राजदूत हाई कमिश्नर एवं गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। यह कोटा शहर के लिये गर्व एवं हर्ष का विषय है। डॉ. एकता जैन सेठी ने इस सम्मान का श्रेय अपने परिवारजन एवं कोटा शहर वासियों को दिया है।