मुंबई। शेयर बाजार ने गुरुवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 610.94 (0.93%) अंक उछल कर कारोबार के दौरान 66,004.84 और निफ्टी ने 174.45 (0.9%) अंक बढ़कर 19,558.75 का लेवल छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,667 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 111 अंकों की तेजी रही। ये 19,495 के स्तर पर ओपन हुआ। रुचि सोया के शेयर में आज 5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार में तेजी की 5 वजह
- महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है।
- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण।
- डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।
- विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।
- भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।
आज से HDFC के शेयर की ट्रेडिंग बंद
12 जुलाई को HDFC के शेयर ट्रेडिंग का आखिरी दिन रहा। अपनी शुरुआत के 45 साल बाद HDFC उसी बैंक में पूरी तरह से मर्ज हुआ, जिसे 1994 में उसकी सब्सिडियरी के रूप में शुरू किया गया था। HDFC सुबह करीब 10 बजे 1% चढ़कर 2770 रुपए के पार कारोबार कर रहा था। वहीं इसके शेयर 15.35 रुपए यानी 0.56% की गिरावट के साथ 2,732 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।