भारत विकास परिषद की स्थापना के 60 साल पूरे, कल से दो दिन होंगे कई कार्यक्रम

0
77

कोटा। भारत विकास परिषद की स्थापना के 60 वर्ष 10 जुलाई को पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर 9 एवं 10 जुलाई को कोटा महानगर एवं दक्षिण पूर्व प्रांत की ओर से मैराथन, सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि 9 जुलाई को प्रात: 6 बजे महासंपर्क अभियान के तहत कोटा शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ बीवीपी फन का आयोजन किया जाएगा। इस रन के लिए 1500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है।

मैराथन दौड़ प्रात: 6 बजे नयापुरा उम्मेद क्लब से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौराहा, जनाना घाट, लक्की बुर्ज, जयपुर गोल्डन, गीता भवन, सेवन वंडर रोड, कोटड़ी चौराहा, सत्येश्वर महादेव, जेडीबी कॉलेज, तरणताल होती हुई उम्मेद क्लब पर समाप्त होगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: आयोजन में भाग लेने वाले सदस्यों को 100 रुपए के न्यूनतम शुल्क पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी सदस्यों को आयोजन समिति की ओर से टी-शर्ट, मेडल एवं अल्पाहार दिया जाएगा।

ब्लड प्रेशर की जांच: भाविप चिकित्सालय द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच उम्मेद क्लब पर की जाएगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी होंगे। अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा करेंगे।

रवि प्रकाश, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, रैली संयोजक पंकज सेठी, सह संयोजक राहुल सेठी, सारिका मित्तल, प्रांतीय संरक्षक ओम प्रकाश विजय, सह सचिव सुनीता गोयल, सुधीर सक्सेना, अमन जैन, महिला प्रमुख कुसुम शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा प्रकल्प के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरूआत करने जा रहा है जिसमे कोटा महानगर में कार्य कर रही 14 शाखाओं द्वारा एक शाखा- एक गांव, एक बस्ती गोद ली गई है जिसमे 150 निर्धनतम परिवारों का चयन शाखाओं द्वारा किया जाएगा। जिसमें उन परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे।

दिव्यांग सहायता केन्द्र की होगी स्थापना: कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही भारत विकास परिषद द्वारा शीघ्र ही विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र प्रारंभ किए जाने की योजना है। इसके तहत विकलांग लोगों की मदद के लिए कोटा शहर में विकलांग केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिसमें वर्ष भर कृत्रिम अंग निशुल्क लगाए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से इस प्रकार के निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे। भारत विकास परिषद कोटा महानगर की शाखाओं द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एलेन सत्यार्थ परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।