108MP कैमरे वाला Tecno Camon 20 Premier 5G फोन भारत में लॉन्च

0
70

नई दिल्ली। टेक्नो कम्पनी ने अपना 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाले धांसू 5G फोन Tecno Camon 20 Premier 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। दमदार कैमरे के अलावा, फोन में हैवी रैम और तगड़ी बैटरी मिलती है। दिखने में भी फोन काफी अट्रैक्टिव है।

कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला फोन है जो सेंसर-शिफ्ट OIS से लैस है। फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और नया फोन डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी फिलहाल इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस पर बेच रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

एमोलेड डिस्प्ले: Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज रिप्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कैमरा: फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। फोन में सेंसर-शिफ्ट ओआईएस एंटी-शेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ 50 मेगापिक्सेल RGBW मेन कैमरा है। इसके अलावा, मैक्रो ऑप्शन के साथ फोन सेगमेंट फर्स्ट 108 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस लेंस है, फोन में 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और एलईडी रिंग भी है। सेल्फी के लिए, फोन में इंटेलीजेंट फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सेल का एआई लेंस भी है।

16GB रैम: फोन डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है, जो 8GB रैम से लैस है लेकिन इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन में कुल 16GB रैम हो जाती है। फोन में 512GB स्टोरेज मिलता है। फोन हाईओएस 13 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर चलता है।

बैटरी : इसके अलावा, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में डुअल स्पीकर, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट शामिल है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं मिलेगा।

कीमत और उपलब्धता: TECNO CAMON 20 Premier 5G सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर्स में आता है। कंपनी ने फोन का केवल एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर बेचा जाएगा। यह अमेजन प्राइम डे किकस्टार्टर सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।