नई दिल्ली। World University Rankings: वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की हर साल रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds द्वारा आज, 28 जून 2023 को जारी किए गए इसके 20वें संस्करण यानी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आइआइटी बॉम्बे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ विश्विविद्यालयों की सूची में 149वां स्थान मिला है।
ऐसा पहली बार हुआ है जबकि इस रैंकिंग में आइआइटी बॉम्बे को टॉप 150 संस्थानों की सूची में जगह मिली है और यह इस साल भारतीय संस्थानों में सबसे बेहतर रैंक हैं। पिछले साल जारी की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आइआइटी बॉम्बे को 172वीं रैंक मिली थी। दूसरी तरफ, भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू को 2016 में 147वीं रैंक मिली थी।
Quacquarelli Symonds द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विभिन्न मानकों के आधार पर आइआइटी बॉम्बे को निर्धारित कुल स्कोर 100 में 51.7 अंक प्राप्त हुए। इसके चलते संस्थान को टॉप 150 संस्थानों में स्थान प्राप्त हुआ है और पिछले साल के मुकाबले सूची में 23 स्थान ऊपर जगह मिली है।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 को जारी करते हुए इसके संस्थापक और सीईओ Nunzio Quacquarelli ने आइआइटी बॉम्बे को अब तक की सबसे बेहतर रैंक मिलने की बधाई देते हुए कहा कि इस साल 2900 संस्थानों की रैंकिंग तैयार की गई है। इस रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों ने हिस्सा लिया।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भाग लेने वाले भारतीय संस्थानों की रैंकिंग इस प्रकार है:-
- आईआईटी बॉम्बे – 149वीं रैंक
- आईआईटी दिल्ली – 197वीं रैंक
- आईआईएससी बेंगलूरू – 225वीं रैंक
- आईआईटी खड़गपुर – 271वीं रैंक
- आईआईटी कानपुर – 278वीं रैंक
- आईआईटी मद्रास – 285 रैंक
- आईआईटी गुवाहाटी – 364वीं रैंक
- आईआईटी रुड़की – 369वीं रैंक
- दिल्ली विश्वविद्यालय – 407वीं रैंक
- अन्ना यूनिवर्सिटी – 427वीं रैंक
- आइआइटी मद्रास – 285वीं रैंक
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (निजी विश्वविद्यालय) – 780वीं रैंक