राजस्थान में कोटा समेत सभी संभागों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट

0
68

जयपुर। मौसम केन्द्र ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही उदयपुर, बाड़मेर और चूरू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जून को अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज जिन जिलों में बरसात का पूर्वानुमान है उनमें जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर शामिल हैं। कई और शहरों में बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान में कहां-कहां बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है। इसके अगले दो से तीन दिन में राज्य के दूसरे इलाकों में भी पहुंचने के आसार हैं। जिसके चलते अगले 4 से 5 दिन में बारिश की संभावना जताई गई है। आज दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 29-30 जून को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है।