अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कर्मयोगी सेवा संस्थान का रथ रवाना

0
90

कोटा।अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कर्मयोगी सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए एक सप्ताह के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। जिसको यूआईटी ऑडिटोरियम पर हरी झंडी दिखाकर संभागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि इस विशेष रथ के साथ चार व्यक्ति राक्षस के रूप में विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाली दुर्दशा के संदेश अगर पियोगे तुम शराब जिंदगी हो जाएगी खराब.., सिगरेट छोड़ो या दुनिया छोड़ो.. चुनाव आपका, तंबाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा.. जैसे संदेशों के साथ रथ के साथ में चल रहे हैं। अभियान के पहले दिन महावीर नगर सर्किल, केशवपुरा, तलवंडी, दादाबाड़ी से सीएडी सर्किल तक रथयात्रा के माध्यम से जनजागरण कार्यक्रम को गति दी गई।

कर्मयोगी ने बताया कि मंगलवार को घोड़े वाले बाबा से गुमानपुरा, छावनी, कोटडी रोड संदेश यात्रा पहुंची। वहीं बुधवार को स्टेशन क्षेत्र में नशामुक्ति को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में आमंत्रित संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर का संस्थान की संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, राजाराम जैन कर्मयोगी, अनिल कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।