लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 1.94 अंक सुधर कर 63,525 पर

0
56

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन लाल निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 100 अंकों तक टूट गया। निफ्टी भी कमजोरी के साथ सपाट ट्रेड करता दिखा।

हालांकि बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी दिखी और यह हरे निशान की लौटता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 1.94 अंकों की बढ़त के साथ 63,525.09 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी 5.55 (0.3%) अंकों की मजबूती के साथ 18,862.40 अंकों के लेवल ट्रेड कर रहा है।