मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स में 50.22 प्वाइंट्स या 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 63118.08 के लेवल पर ओपन हुआ।
वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 इंडेक्स 13.20 प्वाइंट्स यानी कि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18, 742.30 के लेवल पर खुला। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1362 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं 666 शेयरों में बिकवाली का दौर है। 120 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।