JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कल होगा घोषित

0
70

नई दिल्ली। JEE Advanced 2023 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी 18 जून को JEE Advanced 2023 का रिजल्ट जारी करेगा। इसके विज्ञापन में कहा गया था कि 18 जून को जेईई का रिजल्ट जारी किया जाएगा। कुछ ही दिन पहले आईआईटी ने जेईई की आंसर की जारी की है। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने पर आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से चेक किया जा सकेगा।

जेईई एडवांस की परीक्षा चार जून को आयोजित की गई थी। इस साल आईआईटी गुवाहटी को जेईई एडवांस परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। JEE advanced 2023 परीक्षा 4 जून को दो शिफ्टों में पेपर-1 सुबह 9 से 12 बजे तक और पेपर-2 ढ़ाई बजे 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा रिस्पॉन्स शीट भी 9 जून को जारी कर दी गई थी। इसके बाद आंसर की 11 जून को जारी की गई। जिस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए एक दिन का समय दिया गया। अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। रिजल्ट आने के बाद आईआईटी में एडमिशन के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट JEE Advanced – jeeadvanced.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद नीचे दिए गए लिंक IIT JEE रिजल्ट पर क्लिक करें
  3. लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें
  4. आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
  5. इस चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  6. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें।