दो दिवसीय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता कल से, आज से आएंगे योगाभ्यर्थी

0
153

कोटा। Yoga Competition: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लर्निंग की ओर से शनिवार से झालावाड़ रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

आर्ट ऑफ़ लर्निंग की डायरेक्टर डॉ. रीना अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता कोटा के स्तर पर पहली बार आयोजित की जा रही है। पहले दिन ब्रह्माकुमारी कोटा डिविजन की प्रमुख उर्मिला दीदी मुख्य अतिथि होंगी। वहीं आरएसी बटालियन के एएएसपी पवन जैन विशिष्ठ अतिथि होंगे। दूसरे दिन कोटा देहात एएसपी अरूण माच्या मुख्य अतिथि होंगे। एडिशनल एसपी पारस जैन तथा डॉ. एमएल अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रस्तरीय ओपन योगा चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देशभर से योगाभ्यर्थी शुक्रवार से कोटा पहुंचने शुरु हो जाएंगे। प्रतियोगिता में लायंस क्लब ऑफ नवी मुंबई चैंपियंस, जनकल्याण समाज संस्था, पनवेल एवं अग्रवाल समाज संस्था कोटा की ओर से सहयोग किया जा रहा है।