नई दिल्ली। NEET UG Females Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीती देर रात नीट यूजी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। NTA ने टॉप 20 फीमेल्स टॉपर की सूची भी जारी कर दी है।
इसके मुताबिक, प्रांजल अग्रवाल और आशिका अग्रवाल समेत अन्य छात्राओं ने इसमे जगह बनाई है। वहीं, इस लिस्ट के साथ-साथ टॉप 20 रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स की भी सूची जारी हो चुकी है।
टॉप 10 छात्राएं
- प्रांजल अग्रवाल
- आशिका अग्रवाल
- आर्य आर.एस
- मीमांशा मौन
- सुमेघा सिन्हा
- कानी यासाश्री
- बरीरा अली
- रिद्धि वजरिंगकर
- कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
- जागृति बोडेड्डुला
इस साल, नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 2087462 उम्मीदवारों ने NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2038596 उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और 1145976 ने क्वालीफाई किया है।