एपीएचओ में एलन के ध्रुव को गोल्ड एवं रिदम को ब्रॉन्ज मैडल

0
124

कोटा। एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड में एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट ध्रुव शाह ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। जबकि रिदम केडिया को ब्रॉन्ज मैडल एवं जयवीर सिंह को ऑनरेबल मेंशन (सम्मानजनक प्रदर्शन) का अवार्ड मिला है। धु्रव कक्षा 12वीं जबकि रिदम एवं जयवीर 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चैयरमेन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा आयोजित इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड के नतीजों में प्रदर्शन के आधार पर पांच श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड के फाइनल राउण्ड के लिए किया गया था। यह फाइनल राउण्ड 21 से 28 मई तक मंगोलिया में आयोजित हुआ था। जिसमें एलन के तीन विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई है।