सेंसेक्स 75 अंक टूटकर 61,698 और निफ्टी 18,300 से नीचे खुला

0
60

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को भी लाल निशान से हुई । सेंसेक्स गुरुवार सुबह 75 अंकों की गिरावट के साथ 61,698 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक नीचे 18,254 पर खुला।

कल लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 208 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 63 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,285.40 पर बंद हुआ।

विदेशी बाज़ारों के हाल
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट का रुख जारी रहा, क्योंकि डेट सीलिंग को लेकर हुई बैठक में कोई प्रगति नहीं देखी गई।Dow Jones, the S&P 500 और NASDAQ Composite इंडेक्स 0.7 फीसदी तक टूट गए। एशिया-प्रशांत में, बाजार आज सुबह मिले-जुले संकेत दे रहा है, Nikkei 225, और Kospi 0.2 फीसदी तक चढ़े। दूसरी तरफ, S&P 200 और Topix इंडेक्स 0.7 फीसदी तक गिर गए।