Skillup Kota: आज से स्किलअप होंगे कोटा के युवा, अमन गुप्ता करेंगे शुभारंभ

0
69

कोटा। Skillup Kota: कोटा में गुरुवार से युवाओं के कौशल विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। 1500 से अधिक युवाओं विशेष तौर पर महिलाओं और युवतियों को स्किल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की आन्या फाउंडेशन की पहल स्किलअप कोटा का शुभारंभ बोट के को-फाउंडर शार्क टैंक इंडिया फेम अमन गुप्ता करेंगे। यह कार्यक्रम रोड नम्बर 1 स्थित सीपी ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होगा।

आन्या फाउंडेशन की संयोजक और वरिष्ठ सिविल सेवक अंजलि बिरला ने बताया कि स्किल आज की दुनिया में आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने का सबसे सशक्त माध्यम है। देश आज जब 2047 तक विकसित बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है तो आवश्यक है कि उसमें युवाओं का सबसे अधिक योगदान हो। इसी को सुनिश्चित करने से यह पहल प्रारंभ की गई है।

उन्होंने बताया कि स्किलअप कोटा कार्यक्रम के तहत अगले 45 दिनों तक नौ प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सिलाई, बुनाई, टेलीऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन, टेली ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सभी वह स्किल्स हैं जिनमें आसानी से रोजगार उपलब्ध है।

अंजलि ने बताया कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए काफी सोच समझ कर अमन गुप्ता का नाम फाइनल किया गया। वे आज युवाओं के रोलमॉडल बन चुके हैं, लेकिन उनकी सफलता का राज भी वह स्क्ल्सि हैं जो उन्होंने स्वयं में विकसित की। वे कई असफलताओं के बाद सफलता की नई ­ऊंचाइयों को छूने का भी सशक्त उदाहरण है। उनसे संवाद और उनकी दी गई टिप्स इस युवाओं को सफलता की राह पर आगे बढ़ने को प्रेरित करेगी।

कोटावासी भी ले सकेंगे भाग
रोड नंबर 1 स्थित सीपी ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह में में स्किलअप कोटा के प्रतिभागियों के साथ कोटावासी भी भाग ले सकेंगे। इसके लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु सीमित स्थान को देखते हुए प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही दिया जाएगा।

उद्यमियों से भी मिलेंगे अमन गुप्ता
एसएसआई एसोसिएशन की ओर से भी कोटा के लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के उद्यमियों के लिए भी अमन गुप्ता से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर तीन बजे डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस अनंता में आयोजित इस कार्यक्रम में अमन कोटा के उद्यमियों के सवालों का जवाब भी देंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एसएसआई एसोसिएशन से पास प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा।