Skillup Kota: कल से प्रारंभ होगी कौशल से कुशलता की यात्रा

0
104

बोट के सह संस्थापक अमन गुप्ता करेंगे शुभारंभ

कोटा। Skillup Kota: कोटा के युवाओं विशेषकर युवतियों और महिलाओं में कौशल विकास के लिए आन्या फाउंडेशन की बड़ी पहल स्किलअप कोटा का शुभारंभ गुरूवार को होगा। इस विशेष प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ रोड नंबर 1 स्थित सीपी ऑडिटोरियम में बोट कम्पनी के सहसंस्थापक और शार्कटैंक इंडिया फेम अमन गुप्ता करेंगे।

आन्या फाउंडेशन की संयोजक और वरिष्ठ सिविल सेवक अंजली बिरला ने बताया कि आज का युवा शिक्षित और समझदार है, लेकिन कौशल का अभाव उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में बाधा उत्पन्न करता है। इसी बाधा को दूर करने तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागी बनाने के उद्देश्य से आन्या फाउंडेशन ने यह पहल की है।

उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया की संकल्पना और उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्किलअप कोटा कार्यक्रम को तैयार किया गया है। किसी भी एनजीओ द्वारा बिना की सरकारी आर्थिक सहायता के संचालित यह कोटा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसमें 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनसे भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे अमन गुप्ता स्किलअप कोटा के प्रतिभागियों और कोटावासियों से संवाद करने के साथ उन्हें सफलता के टिप्स देंगे। इसके साथ ही वे कई ऐसे मंत्र देंगे जो उन्हें आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा।

इन ट्रेड्स में मिलेगा प्रशिक्षण: स्किलअप कोटा कार्यक्रम के तहत 1500 युवाओं को आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सिलाई, बुनाई, टेलीऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन, टेली ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए शहर में नौ स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उद्यमियों से भी मिलेंगे अमन गुप्ता: एसएसआई एसोसिएशन की ओर से भी कोटा के लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के उद्यमियों के लिए भी अमन गुप्ता से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर तीन बजे डीसीएम रोड स्थित होटल लोटस अनंता में आयोजित इस कार्यक्रम में अमन कोटा के उद्यमियों के सवालों का जवाब भी देंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एसएसआई एसोसिएशन से पास प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा।