नई दिल्ली/जयपुर। समाज की महापंचायत जैसे आयोजनों में समाज के बुनियादी विषयों पर चर्चा के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए सामुहिकता से कार्ययोजना भी बनाई जानी चाहिए। सार्थक और सकारात्मक सामूहिक निर्णयों से समाज आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर देश भी नई ऊंचाइयों को छुएगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को यह बात कुमावत महापंचायत में कही।
एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जयपुर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित कुमावत महापंचायत में बिरला ने विरासत के संरक्षण-संवर्धन में कुमावत समाज के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत तथा राजस्थान की वैभवशाली कला व संस्कृति को सहेजने तथा और समृद्ध बनाने में समाजबंधुओं का अतुलनीय योगदान है। उनकी सृजनात्मकता का ही परिणाम है कि देश-विदेश से पर्यटक यहां का शिल्प और मूर्ति कला देखने आते हैं।
उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ समाज अब अपनी गौरवशाली विरासत को संरक्षित करते हुए अपनी कला को आगे बढ़ाने में आधुनिक तकनीक का भी समावेश करे। इससे वे अपनी कला को और निखार पाएंगे, साथ ही अपनी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बदलने में भी सफल होंगे।
बिरला ने कहा कि कुमावत समाज को सामाजिक-राजनैतिक रूप से आगे आने के लिए भी प्रयास करने चाहिएं। इसके लिए आवश्यक है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक भावी पीढ़ी विशेष तौर पर बेटियों में शिक्षा और संस्कारों को बढ़ावा दे।
यदि समाज का युवा शिक्षित होगा तो वे समाज के साथ प्रदेश और देश की प्रगति में भी अपना योगदान दे सकेगा। इसी तरह की सोच सभी समाजों को रखनी होगी। समाजों की प्रगति में ही देश की प्रगति भी निहित है। कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी उपस्थित रहे।
खेलों में अग्रणी बनने की जिम्मेदारी उठाएं युवा
जयपुर। स्पीकर ओम बिरला ने रविवार को एसएमएस स्टेडियम में चल रही प्रथम भारत ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऊर्जावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत खेलों की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ा है, अनेक उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं, परन्तु हर खेल में अग्रणी बनने के लक्ष्य से अभी हम दूर हैं। हमारी युवाशक्ति में वे क्षमता और आत्मविश्वास है जो भारत को नए क्षितिज तक पहुंचा सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हों। इसके लिए हमें सामुहिकता से प्रयास करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने ताइक्वांडो के मुकाबले भी देखे और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया।
शेखावत को अर्पित किए श्रद्धासुमन
स्पीकर बिरला रविवार को विद्याधर नगर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के स्मृति स्थल भी पहुंचे। वहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बिरला ने कहा कि वे जन.जन के नेता और महान नेतृत्वकर्ता थे। प्रदेश तथा देश के विकास में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनका जीवन में वंचितों के कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है।