समझ संसद की: संसद भवन भ्रमण के लिए रवाना हुआ सुभाष दल

0
83

कोटा। Samajh Sansad Ki: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित समझ संसद की प्रतियोगिता का छठा विजेता दल सोमवार को संसद देखने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। कोटा शहर व लाडपुरा क्षेत्र के 120 बालकों का यह सुभाष दल मंगलवार को संसद भवन का भ्रमण करेंगे।

संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के स्कूली विद्यार्थी लोकतांत्रिक परम्पराओं को और निकट से समझें तथा उनमें हमारे संसदीय इतिहास के प्रति गर्व की भावना और अधिक सशक्त हो इस उद्देश्य से स्पीकर बिरला की पहल पर समझ संसद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

सोगरिया रेलवे स्टेशन पर उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला, लोक सभा कैंप कार्यालय के प्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विजेता दल को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।