जीएसटी के डोर टू डोर सर्वे को व्यापार एवं उद्योग जगत ने ओचित्यहीन बताया

0
123

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय सिंह ने जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से चलाए जा रहे हैं डोर टू डोर सर्वे अभियान को ओचित्यहीन बताया है।

उन्होंने कहा कि यह व्यापार व उद्योग में अवरोध पैदा करने वाला एवं इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार कि जीएसटी में व्यापारियों एवं उद्यमियों द्वारा खानापूर्ति रह जाती है, तो उसको पत्र के माध्यम से भी सूचित करा दिया जाए। निश्चित ही व्यापारी एवं उद्यमी उसकी पालना करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह कदम व्यापार एवं उद्योग में व्यवधान एवं पुनः इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला साबित होगा। व्यापारी एवं उद्यमी ईमानदारी से अपना कर भर रहा है, उसी का कारण निरंतर जीएसटी की वसूली में वृद्धि हो रही है। इसलिए वर्तमान में जीएसटी वसूली 1.87 लाख करोड़ तक पहुंच गई है।

एक तरफ तो सरकार नियमों में सरलीकरण की बात कहकर व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है। वही दूसरी तरफ सरकार इस तरह का अभियान चलाकर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दे रही है।