भवानी मंडी और चौमहला स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों की ठहराव अवधि बढ़ाई

0
129

कोटा। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा मंडल के भवानी मंडी और चौमहला स्टेशन पर दो जोड़ी गाड़ियों के विगत छः माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12475/12476 हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-हापा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का भवानी मंडी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 16 मई से 12 नवम्बर तक कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12969/12970 जयपुर-कोयम्बटूर-जयपुर के बीच चलने वाली हरिद्वार सुपरफास्ट ट्रेन का चौमहला रोड़ स्टेशन पर जयपुर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का ठहराव 21 मई से 17 नवम्बर,2023 एवं कोयम्बटूर से प्रस्थान होने वाली गाड़ी का 17 मई से 13 नवम्बर तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे भवानी मंडी और चौमहला स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी।