कोटा। रेल प्रशासन द्वारा कोटा-असारवा (अहमदाबाद)-कोटा के मध्य द्वि-साप्ताहिक ट्रेन में इकोनॉमी थर्ड एसी का एक कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस कोच के लगने से मंडल के कोटा, बूंदी एवं माण्डलगढ़ के यात्रियों को इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19822 कोटा से असारवा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन में प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को अपने प्रस्थान स्टेशन कोटा से 16 मई से तथा गाड़ी संख्या 19821 असारवा से कोटा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन में प्रत्येक बुधवार, शनिवार को अपने प्रस्थान स्टेशन असारवा से 17 मई से इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा। इस वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच बढ़ जाने से इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी में 80 सीट/बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।
उन्होंने बताया कि कोच कंपोजीशन- इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 17 कोचों के साथ चलेगी।