प्योर ईवी ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
89

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप प्योर ईवी ने नया ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹94,999 (एक्स-शोरूम, भारत) है। Pure EV ePluto 7G Pro कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप में एक नया टॉप-स्पेक ऑप्शन है।

कलर ऑप्शन : इसे तीन कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग अब प्योर ईवी डीलरशिप पर शुरू हो गई है, जबकि डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

पावर: Pure EV ePluto 7G Pro में EcoDryft मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म का यूज किया गया है। इसे 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है। इसके साथ 2.4 kW MCU और CAN-बेस्ड चार्जर आता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट BMS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3.0 kWh AIS 156 सर्टिफाइड बैटरी मिलती है।

रेंज: प्योर ईवी (Pure EV) तीन अलग-अलग मोड में 100-150 किमी. के बीच की रेंज का दावा करता है। नया प्रो वैरिएंट चार अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और कई सेंसर के साथ आता है, जो स्मार्टफोन की तुलना में अधिक पावरफुल प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं।

एडवांस वैरिएंट: ईप्लूटो 7G प्रो के लॉन्च के बारे में बात करते हुए सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा कि हमारे सबसे अधिक बिकने वाले 7G मॉडल का यह एडवांस वैरिएंट है। यह मॉडल लंबी दूरी के स्कूटर चाहने वाले ग्राहकों को देखते हुए तैयार किया गया है। हम लॉन्च के पहले महीने में 2000+ से अधिक बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं।