मांडकला गांव में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए स्पीकर बिरला
कोटा। छोटा पुष्कर कहे जाने वाले टोंक जिले के मांडकला गांव में सोमवार को धर्म और आध्यात्म की सरिता प्रवाहमान हुई। भगवान धरणीधर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशाल जनसमुदाय उमड़ा। कार्यक्रम के दौरान भगवान धरणीधर को नमन करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उनके शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए धाकड़ समाज सेवा और कल्याण के पथ को समृद्ध कर रहा है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेविका साधना सिंह, धाकड़ समाज के अध्यक्ष तथा सांसद रोडूमल नागर, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने भगवान धरणीधर के प्राण प्रतिष्ठ समारोह में भाग लिया। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि समाजबंधुओं के सामूहिक प्रयासों से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है जो भारतीय संस्कृति के साथ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि भगवान धरणीधर ने विश्व के कल्याण और मानव के उत्थान के कार्यों को नई दिशा दी। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए ‘‘धरतीपुत्र‘‘ धाकड़ समाज, देश के अन्न भण्डार भरने, हरित भारत के निर्माण करने तथा सीमाओं की रक्षा में अग्रणी योगदान दे रहा है।
बिरला ने कहा कि धाकड़ समाज के लोगों ने मेहनत और परिश्रम के साथ सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर पूरे विश्व में अपना मुकाम बनाया है। समाज के लोग जहां भी रहते हैं सेवा और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करते हुए अन्य किसानों का मार्गदर्शन करने में भी धाकड़ समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह मंदिर अब धाकड़ समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाते हुए उन्हें देश के प्रति सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की प्रेरणा बनेगा।