कोटा। ब्लड बैंक के रक्तदाताओं के सम्मान समारोह और थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में 7 से 10 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक नवविवाहित जोड़ों और जो शादी करने जा रहे हैं उनकी थैलेसीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य यही है कि भविष्य में और थैलेसीमियक बच्चे पैदा ना हों ।
उसी दिन कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी का रक्तदाताओं का सम्मान समारोह और फाउंडेशन दिवस 7 मई को बसंत विहार परिसर में मनाया जायेगा। सचिव राजकुमार जैन और अध्यक्ष प्रेम बाटला ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जायेगा जिसमे वर्ष भर जिन संस्थाओं ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाए उनको सम्मानित किया जाएगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना करेंगी विशिष्ठ अतिथि नगर निगम दक्षिण के सीईओ राजेश डागा एवं नेशनल थर्मल पावर अंता के महाप्रबंधक बालाजी बी नरारे होंगे।