कोटा। यात्रियों, आमजनता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19019 /19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एवं 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ तथा गाड़ी संख्या 20957 / 20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट का आज से शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रारम्भ हो गया है।
गरोठ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का प्रथम दिन ठहराव दोपहर 02:03 बजे एवं गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस का प्रथम दिन ठहराव दोपहर 03:00 बजे होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का सांसद-मंदसौर सुधीर गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के समक्ष साफा पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक चन्द्र सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, गरोठ नगर अध्यक्ष राजेश सेठिया एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे। गाड़ी के गरोठ एवं शामगढ़ स्टेशन ठहराव पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। गाड़ियों का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे गरोठ एवं शामगढ़ स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा।
रेलवे की ओर से कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए) मनोज कुमार जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्याम सिंह, सहायक इंजीनियर शामगढ़ अभिषेक कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय चौधरी उपस्थित रहे।