कोटा। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे देश में विस्तार के तहत कोटा शहर में अपने नए ओला एक्सपीरियंस सेंटर को लॉन्च किया है । यह नया एक्सपीरियंस सेंटर एक्सटेंशन दादाबाड़ी रोड पर रघुबाला रेसिडेंसी में स्थित है, जिसके बाद कोटा में ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स को ग्राहकों को सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे देने के लिए डिजाइन किया गया है। यहाँ ग्राहक एस1 और एस1 प्रो स्कूटर्स की टेस्ट राईड ले सकते हैं। यहाँ ग्राहक ओला ऐप से खरीद प्रक्रिया पूरी करने से पहले फाईनेंसिंग के विकल्पों की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। ये एक्सपीरियंस सेंटर ओला स्कूटर की पोस्ट सेल केयर एवं मेंटेनेंस के लिए भी वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं।
ओला ने हाल ही में भिन्न-भिन्न रेंज की जरूरतों वाले ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। वर्तमान में ओला छः मॉडल उपलब्ध करा रहा है। ओला एस1 रेंज के हर वैरिएंट में स्लीक और मिनिमलिस्ट डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और अतुलनीय परफॉर्मेंस मिलती है। ओला भारत में अपने फिज़िकल फुटप्रिंट्स का विस्तार करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। इन नए एक्सपीरियंस सेंटर्स के साथ कंपनी अप्रैल के अंत तक 500 टचप्वाईंट्स पूरे करने की ओर बढ़ रही है।