कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम अप्रैल 2025 तक पूरा होगा

0
78

कोटा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा

कोटा। डकनिया तलाब स्टेशन के पुनर्विकास का काम अक्टूबर 2024 तक और कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम अप्रैल 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के पुनर्विकास ने गति पकड़ ली हैं। कोटा और डकनिया तलाव स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा भी निरंतर की जा रही हैं।

डकनिया तलाव स्टेशन के फ्रंट और रेयर स्टेशन बिल्डिंग का फाउंडेशन कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म तथा रेल लाइनें का अर्थ वर्क भी प्रगति पर है। इसी प्रकार कोटा स्टेशन भवन की फ्रंट साइड की डिजाइन फ़ाइनल हो जाने के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। कोटा स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 207.63 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। वहीं डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 111.19 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों को पुनर्विकसित करते समय स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।

कोटा स्टेशन पर अब तक हुए कार्य

  • गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का कार्य पूर्ण
  • प्लेटफार्म संख्या 4 की तरफ अस्थाई कार्यरत टिकट काउन्टर का कार्य पूर्ण
  • प्लेटफार्म संख्या 4 पर अस्थायी अपर क्लास प्रतीक्षालय एवं महिला प्रतीक्षालय का कार्य पूर्ण
  • सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है

डकनिया तलाव स्टेशन पर अब तक हुए कार्य

  • ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण
  • क्लाइंट कार्यालय का कार्य पूर्ण
  • साइट ऑफिस का कार्य पूर्ण
  • कार्यस्थल की मिट्टी सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण
  • प्रयोगशाला का कार्य पूर्ण
  • स्टेशन पर रिले रूम का कार्य पूर्ण
  • प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर अस्थायी रेल सुरक्षा बल कार्यालय एवं प्रतीक्षालय