राजेश बिरला दूसरी बार अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति बने

0
247

कोटा। समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करने वाले माहेश्वरी समाज कोटा के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला को दूसरी बार अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) का उपसभापति चुना गया है।

प्रदेश मंत्री महेशचंद अजमेरा ने बताया कि समस्त माहेश्वरी समाज के बंधुओं की राष्ट्रीय इकाई अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के चुनाव के लिए 5 अप्रैल से नामांकन आमंत्रित किए गए थे। 18 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि तक उपसभापति पद के लिए अन्य कहीं से नामांकन दाखिल नहीं हुआ। ऐसे में कोटा से राजेश कृष्ण बिरला अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति (पश्चिमांचल) के पद पर निर्विरोध चुन लिए गए।

राजेश कृष्ण बिरला माहेश्वरी समाज का गौरव
बिठ्ठलदास मूंदडा, नारायण स्वरूप कालानी, नंदकिशोर काल्या, आनंद राठी, घनश्याम मूंदडा, राजेंद्र शारदा, सुरेशचंद्र काबरा, पुरुषोत्तम बल्दवा, ओम प्रकाश गट्टानी, केजी जाखेटिया, रामचरण धूत, घनश्याम लाठी, प्रमोद कुमार भण्डारी, नरेन्द्र मोहन मून्दड़ा, सुरेन्द्र बहेड़िया, विनय तोषनीवाल, पंकज लड्ढा, एसडी जाजू, गिरिराज न्याती, राम मंत्री, रामस्वरूप गग्गड़, रामावतार सारड़ा, महेशचन्द अजमेरा, ओमप्रकाश झंवर, रवि झंवर ,चन्द्रभान लाठी बूंदी, बसंत कासट झालावाड़, बनवारी माहेश्वरी बारां व महिला ईकाई की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन की उपाध्यक्ष (पश्चिमांचल) मधु बाहेती, जिला अध्यक्ष महिला भारती डागा, महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता, नीना मरचुनिया एवं उपाध्यक्ष संध्या लड्ढा आदि ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला का दूसरी बार चुना जाना कोटा माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है।