सुल्तानपुर जांच शिविर में तीन महिलाओं में मिले कैंसर के लक्षण

0
73

कोटा। Sultanpur Cancer Checkup Camp: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुक्रवार को सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जांच आपके द्वार अभियान के तहत कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र और केंसस केयर (महिला विंग) की ओर से आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 3 लोगों को कैंसर की आशंका सामने आई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें ग्रामीणों को कैंसर के एडवांस स्टेज में पहुंचने के बाद इस रोग की जानकारी मिलती है। ऐसी परिस्थिति में कई बार उपचार असंभव हो जाता है, यदि संभव भी हो तो उस पर काफी खर्च होता है। ऐसी परिस्थिति से लोगों को बचाने के लिए स्पीकर ओम बिरला ने पहल कर कैंसर जांच आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत भगवान महावीर कैंसर अस्पताल की विशेष जांच एम्बुलैंस ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर रोगियों की जांच कर रही है।
इसी प्रकार के शिविर के तहत शुक्रवार को सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में कुल 76 ग्रामीण अपनी जांच करवाने पहुंचे। इसमें 6 मरीज ऐसे थे जिनको पूर्व में ही कैंसर होने की जानकारी थी। इसके अलावा 3 ऐसे लोग भी सामने आए जिनमें कैंसर होने की आशंका पाई गई। अब इन लोगों को जयपुर बुलाकर उनकी एडवांस जांचें भी निशुल्क की जाएंगी।

इसके अलावा परामर्श के आधार पर 2 महिलाओं की मैमोग्राफी (स्तन की जांच), 2 की सीए-125 (ओवरी जांच), 4 की पीएसए (प्रोस्टेट की जांच), 1 की पैप स्मीयर (गर्भाशय की जांच), 4 लोगों की एक्स-रे जबकि 34 व्यक्तियों की रक्त की जांच की गई। शिविर में प्रधान कृष्णा शर्मा, पूर्व उप प्रधान महेंद्र शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि विनीत शर्मा, भारत भूषण यादव, पंचायत समिति सदस्य हेमंत शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य, सरपंच सत्यनारायण वर्मा, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

दीगोद में शिविर आज
दीगोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंसर जांच शिविर का अयोजन किया जाएगा। इसके बाद 21 अप्रेल को केशोरायपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 22 अप्रेल कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तथा 23 अप्रेल लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे शिविर आयोजित होगा।