नई दिल्ली। Asus ROG Phone 7 स्मार्टफोन सीरीज को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Asus ROG phone 7 और Asus ROG phone 7 अल्टीमेट मॉडल शामिल हैं।
ये फोन पिछले कुछ हफ्तों से कई लीक और रिपोर्ट के साथ चर्चा में रहे हैं। Asus ROG फोन 7 सीरीज, गेमिंग फोन होने के कारण उपयुक्त कूलिंग समाधान के साथ आते है। ये सीरीज जुलाई 2022 में लॉन्च Asus ROG phone 6 सीरीज के सक्सेसर के रूप में पेश की गई है।
कीमत:Asus ROG फोन 7 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 74,999 रुपये। वहीं Asus ROG फोन 7 अल्टीमेट के 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। बता दें कि दोनों फोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों बेस और अल्टीमेट ROG फोन 7 वेरिएंट स्टॉर्म व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किए गए हैं। हालांकि, बेस मॉडल एक फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन भी है।
स्पेसिफिकेशंस: ROG phone 7 और ROG phone 7 अल्टीमेट फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2448 x 1080) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और टच सैंपलिंग रेट 720Hz है। इसके डिस्प्ले पैनल में 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है।
प्रोसेसर: इन फोन में आपको Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो Asus ROG Phone 7 सीरीज 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ है।
कैमरा: Asus ROG phone 7 सीरीज के दोनों मॉडल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 50MP का सोनी IMX766 मुख्य सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का मैक्रो लेंस शामिल है। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 32MP का सेंसर है।