कोटा। Jee Main Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन परीक्षा के छठे दिन गुरुवार को पहली शिफ्ट का पेपर मध्यम स्तर का बताया गया।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि छात्रों की प्रारंभिक प्रतिक्रिया के अनुसार गुरुवार को जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा में मैथ्स का डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट था। कुछ उम्मीदवारों ने पेपर आसान बताया जबकि कई ने कहा कि पेपर के कुछ हिस्से आसान थे, जबकि कुछ को हल करना करना कठिन था।
सभी चैप्टर्स से सवाल पूछे गए थे लेकिन ज्योमेट्री और अलजेब्रा को अधिक वेटेज दिया गया था। पैराबोला, सर्कल्स, एलिप्स, हायपरबोल से मिश्रित अवधारणा वाले प्रश्न पूछे गए थे। अलजेब्रा में काम्प्लेक्स नंबर्स, बिनोमिअल थ्योरम, प्रोग्रेस्सिओन्स, मॉरीसस और डेटर्मिनेन्ट्स, मैथमेटिकल रीजनिंग, स्टेटिस्टिक्स, कॉम्बिनेशन, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर्स (2 सवाल ), 3 डी ज्योमेट्री (3 सवाल) पूछे गए। न्यूमेरिकल सेक्शन में लंबी कैलकुलेशन थी।कुछ सवालों को ट्रिकी बताया गया।
फिजिक्स का डिफिकल्टी लेवल ईजी था। कयनेमेटिक्स, ग्रेविटेशन, फ्लुइड्स, हीट एन्ड थर्मोडीनमिक्स, काइनेटिक थ्योरी ऑफ़ गैसेस, रोटेशनल मोशन, ईएम वेव्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, मैग्नेटिस्म, एसी सर्किट, करंट इलेक्ट्रिसिटी, एरर एनालिसिस, वर्क फ़ोर्स एन्ड एनर्जी, एसएचएम और वेव्स, मॉडर्न फिजिक्स एन्ड वेव ऑप्टिक्स से सवाल पूछे गए। न्यूमेरिकल प्रश्न लंबे लेकिन आसान थे। कुल मिलाकर, छात्रों के अनुसार यह खंड संतुलित था।
केमिस्ट्री का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था। फिजिकल केमिस्ट्री की तुलना में इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का वेटेज ज्यादा रहा। न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्न ज्यादातर फिजिकल केमिस्ट्री- सॉल्यूशंस, थर्मोडायनामिक्स, केमिकल काइनेटिक्स, आयोनिक इक्विलिब्रियम से थे।
एस एंड पी ब्लॉक, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स, सरफेस केमिस्ट्री, ओरेस एंड मेटलर्जी से भी प्रश्न पूछे गए। अमाइन, एल्डिहाइड और केटोन्स, आर्यल और अल्काइल हलाइड्स, जीओसी, पॉलिमर से जुड़े कार्बनिक रसायन विज्ञान में कुछ मिश्रित अवधारणा प्रश्न पूछे गए थे। कुछ छात्रों ने रसायन विज्ञान को समय लेने वाला और पेचीदा बताया।
15 अप्रैल एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
जेईई मेन परीक्षा अब 15 अप्रैल, 2023 को होगी। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द हॉल टिकट डाउनलोड करें और इसे एक वैध आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर ले जाएं अन्यथा प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।