एनटीए ने 11 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी किए

0
145

नई दिल्ली। JEE Main 11 april Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे उम्मीदवार लॉग इन के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) सत्र 2 की परीक्षा चल रही है। 11 अप्रैल की परीक्षा के लिए JEE हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। 11 अप्रैल को जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिए निर्देश और एक स्व-घोषणा ( Self-Declaration Undertaking) उपक्रम भी शामिल है।

जेईई मेन 2023 परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें कि छह अप्रैल से शुरू हुई JEE Mains 2023 15 अप्रैल तक चलेगी।

परीक्षा गाइडलाइन

  1. उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।
  2. आवेदकों को सरकार द्वारा वैध फोटो पहचान प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।
  3. जेईई मेन 2023 हॉल टिकट में स्व-घोषणा पत्र भरने सहित दिशानिर्देशों का विवरण है।
  4. उम्मीदवारों को कोई भी आभूषण, घड़ी या कोई अन्य गैजेट और आभूषण पहनने से बचना चाहिए।
  5. जेईई मेन एडमिट कार्ड और रफ पेज परीक्षा खत्म होने के बाद निरीक्षक को सौंपना होगा।