Oppo Reno 10 स्मार्टफोन सीरीज 64MP कैमरे के साथ होगी लॉन्च

0
139

नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 10 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए हैंडसेट- रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस को लॉन्च करेगी।

इन डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन इस सीरीज के रेनो 10 प्रो+ के चिपसेट का खुलासा कर दिया है। डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर कहा कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है।

संभावित फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा ऑफर करेगी।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करेगा।