सोलह श्रृंगार से सजी नखराली गणगौर, डॉ. वर्षा बनी गणगौर क्वीन

0
95
डॉ. वर्षा गणगौर क्वीन
  • पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने किया रैंपवॉक
  • ईसर गणगौर की झांकी के साथ निकली बारात

कोटा। अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा महिला इकाई का मिलन गणगौर महोत्सव रविवार को विनोबा भावे नगर स्थित धरणीधर गार्डन पर आयोजित किया गया। समारोह के दौरान ‘नखराली गणगौर’ और गणगौर थाली डेकोरेशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डॉ. बर्षा नागर गणगौर क्वीन चुनी गईं।

समारोह में पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार में सजी धजी महिलाएं संगीत की धुन पर कैटवॉक कर रही थीं। गृहिणियां, बिजनेस वुमन, डॉक्टर हर कोई रैंप पर सधे कदमों से चलती नजर आईं। गणगौर क्वीन प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न हुई। जिसमें इंट्रोडक्शन, टैलेंट राउंड और क्वेश्चन राउंड थे। ड्रेसअप और श्रृंगार के भी अंक दिए गए थे। महिलाओं ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही ठेठ देसी हाड़ौती बोली में भी आकर्षक और काव्यात्मक परिचय दिया।

इस दौरान महिलाएं लहंगा चुन्नी और सीधा पल्ला साड़ी में उपस्थित रहीं। महिलाओं की क्विज प्रतियोगिता में राजस्थानी परंपरा से संबंधित प्रश्न पूछे गए।इस दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने ‘चैत का महीना माय आई गणगौर…’, म्हारा साहिब जी मैं तो घूमर रमबा आई जी…’ सरीखे पारम्परिक गणगौर गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर पूजा नागर, अर्चना नागर, आरती नागर, कविता नागर, प्रिया नागर, रमा मंडलोई, भुलेश नागर, रेखा नागर, दीपा नागर, गिरिजा नागर, रजनी नागर समेत कईं महिलाएं उपस्थित रहीं।

ईसर गणगौर की निकली बारात: इस अवसर पर गणगौर की झांकी बनाई गई। वहीं ईसर की बारात के बाद विवाह और वरमाला का भी भव्य आयोजन किया गया। गुलाबी परिधानों में सजी कार्यकारिणी की महिलाओं ने ईसर गणगौर नृत्य भी प्रस्तुत किए। टूट्या की रस्म में ईसर और गणगौर बनकर महिलाओं ने खूब नृत्य किया। यहां महिलाओं की ओर से वर और वधु पक्ष बनकर खूब आनंद लिया। समारोह के दौरान आभूषण और अन्य स्टॉल भी लगाई गई थी।

विजेताओं को किया पुरस्कृत: समारोह में डॉक्टर वर्षा नागर को नखराली गणगौर का खिताब दिया गया। साथ ही, दीपमाला नागर द्वितीय व टीना नागर तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर बेस्ट इंट्रोडक्शन के लिए प्रीति नागर, बेस्ट ड्रेसअप रानी नागर, बेस्ट कैटवॉक ममता नागर, बेस्ट टैलेंट सोनल नागर को दिया गया। थाली डेकोरेशन में महिलाओं ने पूजा की थाली सजाई। जिसमें कविता नागर को प्रथम स्थान मिला। वहीं ममता नागर द्वितीय तथा किरण नागर तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक के रूप में नेता डांगी, आरती और ऋचा गुप्ता उपस्थित रहीं।

जिलाध्यक्ष गुंजन नागर ने बताया कि कार्यक्रम में अटरू प्रधान वंदना नागर, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अनुसूईया नागर, शरणलता मेहता, रमा मेहता, स्नेहलता मालव, पूर्व मंडी चेयरमैन चौधराबाई धाकड़, सरपंच विष्णु नागर अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।