दावणगेरे। कर्नाटक के दावणगेरे में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई। एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के पास जाने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। यह शख्स प्रधानमंत्री के पास जाने के लिए जैसे ही भागा वैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
यह दूसरी घटना थी जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगी। इससे पहले हुबली में उनके रोड शो के दौरान एक बच्चा प्रधानमंत्री के करीब आ गया था। शनिवार की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया।
बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ की जा रही है। घटना दावणगेरे की बताई जा रही है। पीएम मोदी का रोड शो यहां से निकाला जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां जनसभा की, उसके बाद रोडशो भी किया। रोडशो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा थी। रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे। लेकिन इसके बावजूद आरोपी युवक बैरिकेड पार कर पीएम की तरफ बढ़ने लगा। हालांकि मुस्तैद पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया। इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है।
इससे पहले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की वापसी की जोरदार पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के लोगों से पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने की अपील की। राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
तेजी से विकास को समय की जरूरत बताते हुए उन्होंने कर्नाटक के लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य को जोड़-तोड़ की राजनीति से बाहर निकालने में मदद करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे ‘‘अपने नेताओं के खजाने को भरने वाले एटीएम’’ के रूप में देखती है।