नई दिल्ली। मोटोरोला 29 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी मिड-रेंज G-सीरीज के तहत एक Moto G13 किफायती बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। बता दें, Moto G13 को जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।
स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। लॉन्च से पहले, Moto G13 का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। आइए डिटेल से जानते हैं Moto G13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
स्पेसिफिकेशन: Moto G13 में 90Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर्ड पंच-होल नॉच के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले होगा। मोटोरोला ने डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल यूनिट्स में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। Moto G13 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस होगा जिसमें माली G52 GPU है।
स्टोरेज: इसे 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन Andorid के लेटेस्ट वर्जन यानी Android 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा। Moto G13 मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। इसमें IP52 रेटिंग भी होगी जो इसे वाटर-रिपेलेंट बनाएगी।
फीचर्स: Moto G13 में 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ डेप्थ और मैक्रो कैमरा होगा। स्मार्टफोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। Moto G13 में 5000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।