कोटा शहर में नवीन पुलिस थाना नान्ता की स्थापना

0
105

जयपुर। कोटा शहर में कानून व्यवस्था की दृष्टि से नया पुलिस थाना नान्ता सृजित किया गया है। इससे नजदीक पुलिस थानों पर जहां कार्यभार कम होगा, वहीं नए थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में सुगमता आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने थाना सृजन और 6.70 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

इस थाने के अंतर्गत ग्राम नान्ता, नयाखेड़ा, करणी नगर, रामनगर बंजारा बस्ती, पत्थरमंडी, शंभुपुरा, सोडिया तलाई, सालकिया, बड़गांव, गणेशपाल, गोरधनपुरा, गिरधरपुरा, ज्ञानसरोवर कॉलोनी, गणपति आवास योजना, रिद्धि-सिद्धि नगर प्रथम एवं संगम विहार आदि क्षेत्र शामिल किए गए हैं।

यह क्षेत्र पर्यटन, धार्मिक और आवासीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यहां पर अभेड़ा महल, करणी माता मंदिर, बडगांव गुरूद्वारा, नान्ता दरगाह सहित बॉयोलोजिकल पार्क, पावर ग्रिड स्टेशन, मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना, फायरिंज रेंज, थर्मल पावर प्लांट को कोयला सप्लाई करने वाली महत्वपूर्ण रेलवे लाइन एवं कोटा बैराज से निकाली गई बांयी मुख्य नहर का हिस्सा भी है। इस थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 और 52 भी गुजरते हैं।