सोगरिया-नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रैन में इकोनॉमी कोच बढ़ाया

0
94

कोटा। रेल प्रशासन ने सोगरिया-नई दिल्ली- सोगरिया के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में एक सामान्य श्रेणी कोच के स्थान पर एक इकोनॉमी कोच को लगाया जा रहा है अर्थात् इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी 02 कोच को बढ़ाकर 03 कोच कर दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया गाड़ी संख्या 20451 / 20452 सोगरिया-नई दिल्ली- सोगरिया सुपरफास्ट में दोनों दिशाओं में 24 मार्च,2023 से एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच को बढ़ाया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 04 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी 03 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 01 कोच, सामान्य श्रेणी 04 कोच, स्लीपर 07 कोच, 01 एसएलआर तथा 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे। जिससे मंडल के सोगरिया, लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्रीमहावीर जी एवं भरतपुर स्टेशनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा । इस वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में अत्याधुनिक सुविधाए एवं तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की अपेक्षाकृत अधिक यात्री सीटों की संख्या है ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में लगाए गए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।