रॉयल एनफील्ड की650cc की दो दमदार बाइक, लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
128

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी ने भारतीय बाजार में 2023 Interceptor 650 और Continental GT 650 को लॉन्च कर दिया है। इंटरसेप्टर 650 को अब चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को दो नए कलर में पेश किया जाएगा।

2023 इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, 2023 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग आज 3 मार्च से ओपेन हो गई हैं। इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहक आधिकारिक डीलर और ऑनलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं।

इंटरसेप्टर 650 कलर ऑप्शन: इंटरसेप्टर 650 चार नए शानदार कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें दो ब्लैक-आउट वैरिएंट- ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू शामिल हैं। वहीं, अन्य दो नए कलर ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन हैं। इन नई पेंट स्कीम के अलावा आपको दो पुराने कलर ऑप्शन सनसेट स्ट्रिप और कैन्यन रेड भी मिलेंगे

650 कलर ऑप्शन: कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को अब दो नए ब्लैक आउट वैरिएंट स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे मिलते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल को मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड कलर में भी बेचा जाएगा।

ट्यूबलेस टायर: Interceptor और Continental GT के नए ब्लैक-आउट वैरिएंट में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट पार्ट्स होंगे। ये मोटरसाइकिलें अब सुपर मेटोर से लिए गए नए स्विच गियर से लैस हैं। इनमें एल्यूमीनियम फिनिश दिया गया है। इनमें एक न्यू एलईडी हेडलैंप भी है, जो सुपर मेटोर 650 से लिया गया है। इसके अलावा बाइक में यूएसबी पोर्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ब्लैक्ड-आउट वैरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस स्टैण्डर्ड टायर हैं। Continental GT 650 Vredestein टायर्स पर चलेगी, जबकि Interceptor 650 में Ceat जूम क्रूज टायर पर रफ्तार भरेगी।

इंजन पावरट्रेन: इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये मोटरसाइकिलें 648cc पैरेलल-ट्विन एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आती है। ये 7,250rpm पर 47bhp और 5,150rpm पर 52nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।