एक शाम भक्त प्रह्लाद के नाम: राधा गौरी ने आज गुलाल उडायो—

0
184

कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप का होली मिलन समारोह शनिवार को चेयरपर्सन संजय गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान “एक शाम भक्त प्रह्लाद के नाम” भजन संध्या भी आयोजित हुई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न संस्थाओं से आए हुए अध्यक्ष व महामंत्री का भी सम्मान किया गया।

संस्था के सभांगीय अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी व भामाशाहों का सम्मान किया। इस अवसर पर समाज बंधुओं ने राधाकृष्ण बनकर नृत्य किया। होली के रसिया में सावित्री – सुनीता गोयल ने रगं बरसे गुलाब बरसे, अल्पना गर्ग व दीपिका बंसल ने राधा गौरी ने आज गुलाल उडायो.., पुष्पा राधा, गर्ग की जोडी ने बरसाने में मच रही धूम.., सपना संगीता की जोडी ने श्याम बरसाने आया रे गौरी…, पकडो नन्द किशोर.. पर तथा कमलेश – मीनाक्षी ने आयो रे आयो नन्द लालो… के भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संभागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल ने सबको दुपट्टा भेंट किया।

जेसीआई कोटा स्टार का होली मिलन
कोटा। जेसीआई कोटा स्टार का होली मिलन समारोह शनिवार को “रंग बरसे…” भव्या मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम निदेशक अनूप रश्मि अग्रवाल, सुरेन्द्र चारु चुग ने बताया कि कार्यक्रम रंग बरसे.. थीम पर आयोजित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष दीपक भार्गव व चेयरपर्सन निमिश भार्गव ने बताया कि राधाकृष्ण के साथ सभी सदस्यों द्वारा नृत्य किया। वहीं फूलो की होली खेली गई। अनूप अग्रवाल द्वारा चोपट नगरी पोपट राजा पर नाटक किया गया तो दर्शक को हंस हंस कर लोटपोट हो गए। पूर्व अध्यक्षों व पूर्व चेयरपर्सन द्वारा कपल डांस किया गया।

मंच संचालन नमीता चित्तौडा व दीपेंद्र सिंह हाड़ा ने किया। इस अवसर पर संध्या शर्मा, लवीना सोनी, दीप्ती गर्ग, मन्नू जैन, कविता बाफना, अनुराधा जैन, सोनल गोयल, किरण गोयल, पूनम सोनी, हेमलता अग्रवाल, आशा फतेहपुरिया, रश्मि अग्रवाल, डॉ. नीशू, जया अग्रवाल, पूनम आर्या, रीना गुप्ता, मंजू मित्तल, संजू जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।