FCI को अनाज का अधिकतम भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश: पीएम मोदी

0
141

नई दिल्ली। अल नीनो के खतरे और इस गर्मी में सामान्य से अधिक तापमान रहने के मौसम विभाग के अनुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को मौसम की प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए अनाज का अधिकतम भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आग लगने की स्थिति पर व्यापक रूप से नजर रखने और अग्निशमन दल द्वारा अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं।

मोदी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पशुओं के चारे और जलाशयों के जलस्तर पर भी नियमित आधार पर नजर रखी जाए। उन्होंने जंगल में आग लगने की स्थिति में अग्नि शमन दल द्वारा तालमेल के साथ कवायद करने की जरूरत पर जोर दिया है।

आज जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मौसम विभाग को रोजाना मौसम का अनुमान लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिससे कि उसके मुताबिक तैयारी की जा सके।

आने वाले गर्मी के महीनों में गर्म मौसम की तैयारियो की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री को रबी की खड़ी फसल पर पड़ने वाले मौसम के असर और प्रमुख फसलों की उपज के बारे में भी जानकारी दी गई।

मोदी ने जरूरी आपूर्ति और आपातकालीन स्थिति की तैयारियों को लेकर राज्यों और अस्पतालों की तैयारियों की भी समीक्षा की। बहरहाल मोदी ने अधिकारियों से आम नागरिकों, मेडिकल पेशेवरों, निगम व पंचायत अधिकारियों, आपदा प्रबंधन दल जैसे अग्निशामकों सहित विभिन्न हिस्सेदारों के लिएअलग जागरूकता सामग्री तैयार करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में कुछ मल्टीमीडिया लेक्चर भी कराए जाएं, जिससे बहुत ज्यादा गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए बच्चों को तैयार किया जा सके। अधिकारियों ने इस बात पर भी चर्चा की कि टीवी न्यूज चैनल, एफएम रेडियो आदि रोजाना कुछ मिनट रोज के मौसम के बारे में इस तरह से जानकारी दे सकते हैं कि नागरिक उसके मुताबिक जरूरी तैयारी कर सकें।