अग्रसेन मेला 2 अप्रेल को, बिरला ने किया पोस्टर का विमोचन

0
71

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन कोटा व श्री अग्रसेन महासभा कोटा की ओर से लायन्स क्लब में 2 अप्रेल को एक दिवसीय अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के पोस्टर का रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विमोचन किया।

संस्था के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाले व जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय कुछ न कुछ व्यापार करती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह मेला सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने मे सहायक होंगे।

संयोजक जगदीश अग्रवाल व संजय गोयल ने बताया कि यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ मनोरंजन, राजस्थानी लोक नृत्य, रेम्प वाक के साथ फूड कोर्ट का आनंद ले सकेंगे। इस अवसर पर महेंद्र गर्ग, सुनील नीमोदीया, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।